नई दिल्ली, जनवरी 20 -- टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पॉपुलर माइक्रो-SUV टाटा पंच ICE (Tata Punch ICE-पेट्रोल/CNG) ने सेफ्टी के मामले में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दिसंबर 2025 में हुए भारत NCAP (Bharat NCAP) क्रैश टेस्ट में पंच (Punch) फेसलिफ्ट को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह रेटिंग CNG और अन्य वैरिएंट तक भी बढ़ाई गई है। फेसलिफ्टेड टाटा पंच की कीमत 5.59 लाख रुपये से 10.54 लाख रुपये के बीच है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीटाटा पंच का सेफ्टी स्कोर भारत NCAP (Bharat NCAP) टेस्ट में टाटा पंच फेसलिफ्ट (Tata Punch facelift) ने शानदार स्कोर हासिल किया है। एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसने 32 में से 30.58 अंक हासिल किए हैं। चाइल्ड...