नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- सिट्रोन इंडिया के लिए इसकी कारों की बिक्री अब तक काफी कमजोर रही है। कहने को उसके पोर्टफोलियो में ICE के साथ इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। ऐसे में अब उसकी बेसाल्ट कूप SUV को लैटिन NCAP की रेटिंग ने चौंका दिया है। दरअसल, इस कार को क्रैश टेस्ट में 0-स्टार मिले। खास बात है कि इसकी तुलना में भारत में तैयार सिट्रोन बेसाल्ट को अक्टूबर 2024 में भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी। ब्राजील और भारत में तैयार सिट्रोन बेसाल्ट दोनों एक ही CMP प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। हालांकि, इनके सेफ्टी फीचर्स में अंतर है। लैटिन NCAP द्वारा परीक्षण किए गए सिट्रोन बेसाल्ट में 4 एयरबैग लगे थे। बेस वैरिएंट के साथ दी जाने वाली अन्य सुरक्षा प्रणालियों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पैदल यात्री सुरक्षा, सीट बेल्ट रिमाइंड...