भभुआ, नवम्बर 29 -- मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2026 परिणाम सुधार को ले शिक्षा विभाग सजग कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान रखने के लिए डीईओ ने दिया निर्देश भभुआ, नगर संवाददाता। मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट 2026 परीक्षा की तैयारी को लेकर निर्धारित 40 दिवसीय क्रैश कोर्स को सफल बनाने को ले शनिवार को डीईओ राजन कुमार ने बैठक की। जिला शिक्षा कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। उन्हें कक्षा संचालन, उपस्थिति, पठन-पाठन की गुणवत्ता सहित कार्यक्रम की समुचित मॉनिटरिंग करने की जानकारी दी गई। डीईओ ने कहा कि यह क्रैश कोर्स विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रधानाध्यापक विद्यालय स्तर पर नोडल पदाधिकारी हों...