नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- एयर इंडिया ने अपने मालिकों टाटा संस और सिंगापुर एयरलाइंस से कम से कम 100 अरब रुपये (करीब 1.14 अरब डॉलर) की वित्तीय सहायता मांगी है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक यह मदद इसलिए जरूरी मानी जा रही है, क्योंकि जून 2025 में हुए घातक विमान हादसे में 240 से अधिक लोगों की जान गई थी, जिससे एयर इंडिया की प्रतिष्ठा पर गहरा असर पड़ा है। यह हादसा कंपनी की छवि सुधारने और बेड़े को आधुनिक बनाने के प्रयासों के बीच एक बड़ा झटका साबित हुआ।सुधार और आधुनिकरण की योजना एयर इंडिया ने यह धनराशि अपने परिचालन ढांचे को फिर से तैयार करने, ग्राहकों की शिकायतों को कम करने और तकनीकी रखरखाव प्रणाली को मजबूत करने के लिए मांगी है। योजना के तहत एयरलाइन अपनी खुद की इंजीनियरिंग और मेंटेनेंस टीम खड़ी करना चाहती है ताकि बाहरी सेवा प्रदाताओं पर निर्भरता घटाई जा सक...