हल्द्वानी, नवम्बर 3 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में जारी वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव 'क्रेसेंडो 2025' का दूसरा दिन उत्साह, रचनात्मकता और प्रतिस्पर्धा से भरपूर रहा। सोमवार को दिनभर कॉलेज परिसर साहित्यिक रंगों और खेलों के जोश से गूंजता रहा। मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में कार्यक्रम की शुरुआत क्विज से हुई, जिसके बाद लघु कहानी लेखन, हिंदी कविता पाठ, अंग्रेज़ी वाद-विवाद और फेक न्यूज़ एंकरिंग जैसी रोचक प्रतियोगिताएं हुईं। वाद-विवाद का विषय होमोसेक्सुअलिटी रखा गया, जिस पर प्रतिभागियों ने तार्किक विचार रखे। शॉर्ट मूवी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सामाजिक और प्रेरणादायक विषयों पर सार्थक लघु फिल्में प्रस्तुत कीं। दूसरी ओर क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल जैसे आउटडोर खेलों के साथ कैरेम, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसी प्रत...