बिजनौर, नवम्बर 20 -- चांदपुर। क्रेसेंट स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्रबंध मुस्लिम फ़ंड में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई आकर्षक मुकाबले प्रस्तुत किए। समारोह के दौरान विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के वाइस मैनेजर मरगूब अहमद, प्रधानाचार्य नदीम बख्त तथा एकेडमिक हेड शाहज़ाद ख़ान ने सभी प्रतिभागियों की हौसला-अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए निरंतर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों तथा छात्रों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक उत्साहपूर्ण बना ...