मऊ, नवम्बर 26 -- पहसा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना हलधरपुर क्षेत्र अंतर्गत थलईपुर गांव के पश्चिमी छोर स्थित गड़वा मोड़ के पास सोमवार की देर रात सड़क किनारे खड़ी क्रेन से बाइक की जोरदार भिड़न्त हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार हलवाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस टीम हलवाई का शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। उधर परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मेउड़ी गांव निवासी 39 वर्षीय धनंजय गोंड शादी-विवाह के कार्यक्रम में भोजन बनाने का काम करता था। नित्य की भांति धनंजय बाइक पर सवार होकर एक शादी समारोह में भोजन बनाने के लिए गया था। भोजन बनाने के बाद वह सोमवार की देर रात लगभग 12.45 बजे वापस अपने घर लौट रहा था। वापस लौटते समय जब वह गड़वा मोड़ के करीब पहुंचा तो अंधेरे और कोहरा होने के कारण सड़क किनारे खड़ी...