छपरा, नवम्बर 25 -- शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को लेकर पहल फोटो 5 शहर के श्री नंदन पथ पर सड़कों पर खड़े वाहनों को क्रेन से जब्त करते पुलिस पदाधिकारी छपरा, हमारे संवाददाता। शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने को लेकर विशेष यातायात अभियान चलाया जा गया। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यातायात थाना छपरा की टीम ने शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान प्रतिबंधित व नो-पार्किंग क्षेत्रों में अवैध रूप से खड़े किए गए वाहनों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 17 वाहनों को क्रेन टो- मशीन की सहायता से जब्त कर ट्रैफिक थाना में जमा कराया गया। शहर के श्री नंदन पथ बस स्टैंड जाने वाले रोड पर अवैध पार्किंग बल्कि सड़क पर अतिक्रमण, वन-वे उल्लंघन, बिना ड्राइविंग ल...