मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- हथौड़ी। थाना क्षेत्र के बलुआहां गांव में गुरुवार की शाम करीब पांच बजे बेकाबू क्रेन ने कोचिंग से लौट रहे दो भाइयों को रौंद दिया। इसमें मनोज सहनी के पुत्र किशन कुमार (12) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किशन का छोटा भाई रवि कुमार (9) गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने रवि को मेडिकल में भर्ती कराया है। घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने हथौड़ी-गरहां सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे थानेदार विक्की कुमार, एसआई मनीष कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग मुआवजे की मांग पर अड़ गए। बाद में बोचहां सीओ विश्वजीत सिंह और कटरा इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद रात करीब 11 बजे सड़क जाम समाप्त हुआ। करीब छह घंटे तक सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। मनोज सहनी न...