गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा के रहने वाले विशाल ने बताया कि उनके पिता भाग सिहं ई-रिक्शा चलाते हैं। 28 नवंबर को वह ई-रिक्शा लेकर अराधना से शालीमार गार्डन गौर प्लाजा की ओर जा रहे थे, तभी ईएसआई अस्पताल के सामने ही गलत दिशा से आ रही क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने पिता को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया और उन्हें मामले की सूचना दी। उनके पिता को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...