जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रशासन ने जमशेदपुर के दो घाट पर क्रेन की व्यवस्था की थी, ताकि श्रद्धालुओं को भारी भरकम प्रतिमा विसर्जन में दिक्कत न हो। लेकिन बिष्टूपुर के बेली बोधनवाला घाट पर ज्यादातर पूजा समिति के श्रद्धालुओं ने क्रेन लेने से इनकार कर दिया। समिति के 20-25 श्रद्धालु मां दुर्गा की प्रतिमा को कंधे पर रखकर सौ मीटर से ज्यादा दूर तक गए और नदी किनारे परिक्रमा और पूजा के साथ विसर्जन किया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान खरकई नदी का किनारा अगले बरस मां तू जल्दी आना के उद्घोष से गूंज रहा था। हिंदू पीठ के अरुण सिंह ने बताया कि बोधनवाला घाट पर 35 प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ है। इनमें से 15-17 पूजा समितियों ने क्रेन की सुविधा लेने से इनकार कर दिया और मां की प्रतिमा को कंधे पर रखकर नदी में विसर्जित किया। जुगसलाई की ...