गाज़ियाबाद, फरवरी 23 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में सीवर लाइन डाल रहे क्रेन चालक ने घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। इस दौरान अश्लील वीडियो बनाया, जिसे वायरल करने की धमकी आरोपी ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता के घर पर इसका पता चला, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गईं। उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थानाक्षेत्र की एक कॉलोनी में महिला परिवार के साथ रहती हैं। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कॉलोनी में सीवर लाइन डाली जा रही है। इसमें कार्य करने वाला क्रेन चालक मनीष पीने का पानी मांगने के बहाने उनके घर आया। गेट लगाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इसी दौरान उनका वीडियो भी बना लिया और धमकी देकर फरार हो गया। आरोपी बार-बार नंबर बदलकर उन पर संबंध बनाने का दब...