नोएडा, दिसम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। दादरी क्षेत्र में कोट नहर पुल के समीप गुरुवार को क्रेन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक क्रेन लेकर भाग गया। युवक के पिता ने क्रेन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। बुलंदशहर के अख्तयारपुर गांव के रहने वाले निर्देश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा आशीष ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था। आशीष गुरुवार की सुबह अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी जा रहा था। वह दादरी कोतवाली क्षेत्र में कोट नहर पुल से आगे पहुंचा तो एक क्रेन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में आशीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आशीष के पिता निर्देश कुमार ने क्रेन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना ह...