नोएडा, जुलाई 19 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर क्रेन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसा पांच दिन पहले सेक्टर-62 में हुआ। साइकिल सवार के पुत्र ने अब सेक्टर-58 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी निवासी रामप्रीत ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उसके पिता प्रदीप ठाकुर गाजियाबाद की कंपनी में काम करते थे। वह रोजाना साइकिल से कंपनी जाते थे। वह 16 जुलाई की सुबह करीब नौ बजे साइकिल से सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर जा रहे थे। पीछे से हाइड्रा क्रेन के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पीछे साइकिल से जा रहे राजू ठाकुर ने यह घटना अपनी आंखों से देखी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उपचार के दौरान प्रदीप ठाकुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस...