लखनऊ, मई 18 -- आशियाना स्थित न्यू गड़ौरा सर्विस लेन पर तेज रफ्तार क्रेन ने खड़े ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर से ऑटो नाले में पलट गया। हादसे में ऑटो सवार एक सवारी की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, क्रेन ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। बाराबंकी निवासी इश्तियाक अहमद रविवार को ऑटो पर सवारी बिठाकर मानसरोवर योजना की तरफ से होते हुए शहीद पथ की तरफ जा रहे थे। ऑटो में मड़ियांव निवासी भूविज्ञान विभाग से ड्राइवर के पद से सेवानिवृत्त सुशील कुमार श्रीवास्तव (70) व रॉयल सिटी निवासी सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी महिपाल बैठे थे। दोपहर करीब 1:30 बजे ऑटो आशियाना के न्यू गड़ौरा सर्विस लेन पर पहुंचा ही था तभी महिपाल ने उतरने के लिए ऑटो रुकवाई। महिपाल ऑटो से उतरकर रुपए दे ही रहे थे तभी पीछे से आए तेज रफ्तार क्रेन ने ऑटो में टक्कर मार ...