महाराजगंज, फरवरी 23 -- फरेन्दा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत आनंदनगर में प्रेम कोल्ड स्टोरेज के समीप यूनी पोल पर विज्ञापन का बोर्ड लगाते समय क्रेन का बेल्ट टूट गया। इससे विज्ञापन का बोर्ड नीचे गिर गया। उसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो आ गए। वह दोनों विज्ञापन बोर्ड की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों घायल स्कूटी सवार युवकों को इलाज के लिए फरेंदा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे की है। प्रेम कोल्ड स्टोरेज के सामने सड़क के मध्य डिवाइडर के सटे यूनी पोल पर क्रेन से विज्ञापन का बोर्ड टांगते वक्त क्रेन का बेल्ट टूट गुजर रहे स्कूटी सवार दो युवकों पर गिर गया। इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।...