धनबाद, मई 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद में शनिवार को अलंकरण 3.0 कार्यक्रम की धूम रही। मुख्य अतिथि डीएसई अभिषेक झा, विशिष्ट अतिथि डॉ दिव्या समेत अन्य अतिथियों ने उद्घाटन किया। डीईओ ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में डीईओ अभिषेक झा, विशिष्ट अतिथि डॉ दिव्या, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, निदेशक हर्षित अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, आदर्श तयाल, प्राचार्य शर्मिला सिन्हा की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 140 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। स्कूल निदेशक हर्षित अग्रवाल ने कहा आज का यह पुरस्कार समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा और परिश्रम का उत्सव है। ऐसे आयो...