धनबाद, मई 13 -- धनबाद शहर के स्कूली बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद में 17 व 18 मई को समर कैंप सी टू स्काई का आयोजन होगा। सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक समर कैंप में विविध कार्यक्रम होंगे। कैंप में रोमांच, रचनात्मकता और मनोरंजन का अनूठा संगम होगा। इनमें जिपलाइन, कमांडो नेट, मल्टी वाइन्स, क्रिसक्रॉस, आर्चरी, टग ऑफ वॉर, टाई-डाई, आइस ब्रेकिंग गेम, टार्ज़न क्लाइम्बिंग, फेस पेंटिंग, ऑस्ट्रिच एग गेम, बर्मा ब्रिज, टनल क्रॉसिंग आदि कई रोमांचक खेल शाामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...