धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक खेलकूद में छोटे-छोटे बच्चों ने मैदान में उतरकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या शर्मिला सिन्हा के ध्वजारोहण से हुई। उन्होंने छात्रों को खेलों के महत्व और उनके जीवन में सकारात्मक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का एक अभिन्न हिस्सा है। दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले रेस, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट जैसी स्पर्धाएं हुईं। प्री-प्राइमरी से सीनियर सेक्शन तक के छात्रों ने भाग लिया। अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब रुद्र प्रताप पांडे व समन सलेहा को दिया गया। बेस्ट हाउस का खिताब ओरायन हाउस को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...