धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल ने बुधवार को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। अतिथियों ने विद्यालय के प्रयास की सराहना की। समारोह में विजेता, शिक्षक और स्कूल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य शर्मिला सिन्हा ने विद्यालय की अबतक की यात्रा को प्रस्तुत किया। मौके पर गोपाल अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल, अमन वर्मा, आदर्श तयाल, अनुज अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, शर्मिला सिन्हा, डॉ. अमिताभ मोहन समेत अन्य मौजूद थे। जैद अनवर, साक्षी गोयल, आराध्या रंजन को ट्रॉफी, पदक के साथ नकद पुरस्कार दिया गया। राष्ट्रीय ताइक्वांडो पदक विजेता अमिता द्विवेदी, योगासन में स्वर्ण पदक विजेता राजनंदिनी, राष्ट्रीय स्तर के तैराक अवि अक्षज प्रेमित, के साथ अन्य क्रेडो के सितारों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। शिक्षक संगीता श्रीवास्तव,...