धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद क्रेडो वर्ल्ड स्कूल की कक्षा आठ के छात्र लक्ष्य राज सिंह ने कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर-12 श्रेणी में उपविजेता ट्रॉफी हासिल की है। रांची में आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। लक्ष्य राज सिंह ने शानदार खेल, लगन और दृढ़ संकल्प के बल पर सभी का ध्यान आकर्षित किया और उपविजेता का गौरव प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य शर्मिला सिन्हा व शिक्षकों ने लक्ष्य को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...