धनबाद, मई 19 -- धनबाद क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद में समर कैंप का समापन रविवार को हो गया। इस दो दिवसीय कैंप में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विविध गतिविधियों का भरपूर आनंद उठाया। कैंप में कई रोमांचक एवं रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं, जिसमें ज़िपलाइन, कमांडो नेट, मल्टी वाइन्स, क्रिसक्रॉस, टनल क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, टग ऑफ वॉर, कायकिंग, टाई एंड डाई, आइस ब्रेकिंग गेम्स, फेस पेंटिंग, टार्ज़न क्लाइम्बिंग शामिल है। हर आयु वर्ग के लगभग 300 से अधिक बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया। संस्था के निदेशक हर्षित अग्रवाल, विद्यालय की प्राचार्या शर्मिला सिन्हा ने समस्त प्रतिभागियों, अभिभावकों और टीम सदस्यों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...