धनबाद, मई 23 -- धनबाद। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल धनबाद के छात्र लक्ष्यराज सिंह ने रांची के जिमखाना क्लब में चल रहे झारखंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट (अंडर-12 वर्ग) के सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में लक्ष्यराज ने बेहतरीन खेल भावना और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को 6-2 से पराजित किया। विद्यालय के निर्देशक हर्षित अग्रवाल, प्राचार्या शर्मिला सिन्हा सहित समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने लक्ष्यराज की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। क्रेडो वर्ल्ड स्कूल ने 26 मई से धनबाद के बच्चों और उनके माता-पिता के लिए भिन्न-भिन्न खेल जैसे स्विमिंग, क्रिकेट और स्केटिंग के रोमांचक कैंप का आयोजन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...