धनबाद, जनवरी 12 -- धनबाद। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे क्रेडेंस क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट सीखने वाले बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए तीन डीएसपी पहुंचे। इसमें सिंदरी डीएसपी आशुतोष सत्यम, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम और डीएसपी जमशेदपुर भोला प्रसाद ने कैंप के बच्चों से मिलकर उनका हौंसला बढ़ाया। भोला प्रसाद खुद अच्छे क्रिकेटर हैं। दोनों ने क्रिकेट के बारे में भी बच्चों को टिप्स दिए। कैंप के हेड कोच बीसीसीआई लेवल टू बाल शंकर झा ने तीनों डीएसपी को कैंप में सहयोग देने के लिए आभार जताया। अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...