नई दिल्ली, जून 8 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। बाहरी जिला पुलिस की साइबर यूनिट ने क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के सरगना जय किशन उर्फ ऋषभ को नोएडा से गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में पांच महिलाओं समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए आरोपी लोगों को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर पहले अपने जाल में फंसाते थे। एपीके फाइल भेजकर कार्ड डिटेल भरवाते और कार्ड से रुपये निकाल लेते थे। आरोपी नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर भी चलाते थे। पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह का सरगना खुद एपीके डेपलवर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...