रांची, अक्टूबर 6 -- रांची। रातू रोड धोबी मुहल्ला निवासी आकाश रजक को साइबर अपराधियों ने क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उनसे 90 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है। आकाश ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आकाश ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया। फोनकर्ता ने खुद को निजी बैंक का अधिकारी बताया। कहा कि उनका सिविल स्कोर अच्छा है। क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हैं। वह उनके झांसा में आ गए और फोनकर्ता ने उन्हें व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और उसे ओपन करने को कहा। ओपन करने के बाद उनके दो खातों से 90 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। इसके बाद वह साइबर क्राइम थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...