फरीदाबाद, जून 6 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कॉर्ड पर लगी प्रोटेक्शन मनी सर्विस के हर माह 2499 रुपये शुल्क हटाने के बहाने एक व्यक्ति से 45 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने बैंक कर्मी बनकर बात की। साइबर क्राम थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। सेक्टर-62 निवासी सुशील कुमार ने बताया कि 22 मई को एक नंबर से इनके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर विंग का कर्मचारी बताया। आरोपी ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर प्रोटेक्शन सर्विस लगी हुई है। इसका हर महीने 2499 रुपये शुल्क बनता है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने ऐसी कोई सर्विस नहीं ली हुई है तो आरोपी बोला कि ये शुल्क तो सर्विस को लेकर लग रहा है। आरोपी ने ऑफर दिया कि आप सर्विस नहीं लेना चाहते तो इसे हटा दें वरना बाद में चार्ज क...