सीतामढ़ी, मार्च 12 -- पुपरी। बलहा मकसूदन पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव स्थित पुपरी फार्मस प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड परिसर में ऋण वितरण शिविर संकल्प का आयोजन किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक सीतामढ़ी के तत्वाधान में इस क्रेडिट कैंप में किसानों के बीच केसीसी लोन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि एसडीओ इश्तियाक अली अंसारी ने किसान क्रेडिट कार्ड, उद्योग से सम्बंधित ऋण, मुद्रा योजना आदि के अंतर्गत चेक का वितरण किया। इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि क्रेडिट कैंप के अंतर्गत जिले में कुल 724 ग्राहकों के बीच 42 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया है I क्रेडिट कैंप के आयोजन का उद्देश्य जिले में क्रेडिट आउटरीच को बढ़ावा देना है I इसी सन्दर्भ में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति पटना के निर्देश पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य रूप से अधिकाधिक लाभार्थियों को आर्थिक सहायता...