मुंगेर, जून 19 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। खड़गपुर प्रखंड परिसर के टाइसेम भवन में बुधवार को क्रेडिट कैंप लगाया गया। इसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों ने भाग लिया। शिविर की अध्यक्षता बीडीओ प्रियंका कुमारी ने की। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंकों ने लाभुकों के बीच ऋण वितरित किया। बीडीओ ने उपभोक्ताओं से लघु और कुटीर उद्योग के लिए ऋण लेने की अपील की। उन्होंने समय पर किस्त चुकाने की बात कही। बैंक शाखा प्रबंधकों ने कहा कि रोजगार के लिए ऋण देने को बैंक तैयार हैं। उपभोक्ता इसका सही उपयोग करें और समय पर ऋण चुकता करें। बैंकों ने उपभोक्ताओं से सिविल स्कोर बनाए रखने की अपील की। इच्छुक लाभुकों से आवेदन लिए गए। अन्य लोगों को भी योजनाओं से जुड़ने को प्रेरित...