सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला उद्योग केंद्र परिसर में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम स्थापित करने को लेकर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न उद्यमियों ने भाग लिया और बैंक की योजनाओं तथा वित्तीय सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार ने उद्यमिता विकास में वित्तीय सहयोग को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि एमएसएमई यानी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र को मजबूत बनाने में ऐसे कार्यक्रम प्रभावी भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख रुद्र दत्त ने उद्यमियों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं, सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं और...