हापुड़, जून 22 -- कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित कृष्णा विहार निवासी एक व्यक्ति का साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड हैक कर खाते से 14 लाख रुपये निकाल लिए। में पीड़ित की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित कृष्णा विहार निवासी मनीष कुमार अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक में खाता है। बैंक का क्रेडिट कार्ड भी पीड़ित के पास है। 22 मई को साइबर अपराधियों ने उसका क्रेडिट कार्ड हैक कर लिया। जिसके बाद तीन बार में 14 लाख रुपये बैंक खाते से निकाल लिए। मामले की जानकारी रुपये निकाले जाने का मैसेज मिलने के बाद पीड़ित को हुई। ठगी की जानकारी मिलते ही पीड़ित बैंक पहुंचा। बैंक अधिकारियों को आपबीती सुनाकर खाता व क्रेडिट कार्ड सीज कराया। साइबर थाना पुल...