मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड को ठगी का हथियार बनाया है। खास बात यह है कि कॉलर इतनी परफेक्शन के साथ वार्तालाप करता है कि शक हो ही नहीं पाता। अगर आप पर कॉल आए तो उनको नजर अंदाज करें क्योंकि बैंक कभी भी ऑन कॉल डीलिंग नहीं करता है। ऐसा ही शहर में दो लोगों के साथ हुआ। फोन पर डीलिंग की और 4.99 लाख रुपये ठग लिए। दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर थाना दोनों मामलों में छानबीन कर रहा है। केस-1 : रिवार्ड प्वाइंट के बहाने तीन लाख ठगे आर्यनगर निवासी रनवीर सिंह के फोन पर 16 दिसंबर, 2024 को अंजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया और सूचना दी कि उनके क्रेडिट कार्ड नंबर पर कुछ रिवार्ड प्वाइंट हैं, जिसे वह भुना ...