अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शहर कोतवाली क्षेत्र के तुर्कमानगेट में क्रेडिट कार्ड से सर्विस बंद करने के नाम पर शातिर ने खाते से हजारों की नगदी पार कर दी। खुद को बैंक अधिकारी बताकर युवक को झांसे में लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तुर्कमानगेट निवासी अमर माहौर ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उनके मोबाइल पर बीते 12 नवंबर की दोपहर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर एनआरआई सर्विस एक्टिव है। जिसे अगर आप नहीं हटाओगे तो चार हजार रुपए महीने कटेंगे। अगर हटाना चाहते हो तो एक लिंक भेज रहा हूं। जिसे डाउन लोड कर लेना। लिंक डाउनलोड करते ही शातिर ने खाते से 50 हजार रुपए की नगदी पार कर दी। मोबाइल पर खाते से रुपए कटने का मैसेज दे...