मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। साइबर शातिर ने अब क्रेडिट कार्ड से इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन कर लोगों को चूना लगा रहे हैं। कमाल की बात यह है कि ट्रांजेक्शन के समय ग्राहक को जानकारी भी नहीं होती है। बाद में बैंक से मैसेज आता है। इस तरह की एक घटना मिठनपुरा थाना के चकबासू मोहल्ला निवासी जयेश कुमार के साथ हुई है। उनके क्रेडिट कार्ड से कोरियाई करेंसी में ट्रांजेक्शन हुआ है। खाते से 5.16 लाख रुपये का फ्रॉड होने को लेकर जयेश ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका बैंक खाता पटना के एसके पुरी स्थित एक निजी बैंक में है। बैंक से उसने क्रेडिट कार्ड ले रखा है। उसके खाते से दो बार में 5.16 लाख रुपये का कोरियाई करेंसी में ट्रांजेक्शन हुआ है। बीते 23 सितंबर को उनके मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज ...