सहारनपुर, जुलाई 11 -- सहारनपुर। एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हुए करीब एक लाख की रकम उड़ा ली। सूचना मिलते ही थाना गागलहेड़ी की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तत्काल कार्रवाई कर साइबर ठगों के कब्जे से पीडित की पूरी रकम वापस करा ली। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि गांव हरौड़ा निवासी मोहम्मद मुजम्मिल पुत्र मोहम्मद इस्लाम ने थाना गागलहेडी पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात ने धोखाधड़ी करते हुए उसके क्रेडिट कार्ड से 99 हजार 426 रुपये की रकम ऑनलाइन उड़ा ली है। सूचना मिलते ही थाने की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तत्काल शिकायत पंजीकृत कराई और थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में तत्काल नोडल अधिकारी से संपर्क कर साइबर ठगों के उस खाते को तत्काल सीज कराया, जिसमें यह रकम ट्रांसफर कराई गई थी और पूरी रकम उसके खाते में वापस करा ल...