कानपुर, जुलाई 13 -- साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड में चल रही सेवा निष्क्रिय करने के नाम पर 92 हजार रुपये हड़प लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने गुजैनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जरौली फेस-टू दिव्या के मुताबिक 20 जून को मोबाइल पर कॉल आई। कॉलर ने खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड में एक सेवा सक्रिय है, जिसका सालाना चार्ज 2499 रुपये उन्हें देना होगा। इस पर उन्होंने सेवा लेने से इनकार कर दिया। साथ ही कंपनी को सेवा निष्क्रिय करने के लिए मेल कर दिया। 21 जून की दोपहर दोबारा कॉल आई। इस बार सेवा निष्क्रिय करने और लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठग ने उनसे क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी हासिल कर ली, इसके बाद दो बार में नब्बे हजार रुपये के दो ट्रांजक्शन उनके कार्ड से किए गए। गुजैनी थाना प्रभारी के मुताबिक मुकदम...