कानपुर, जुलाई 8 -- कल्याणपुर। पनकी में क्रेडिट कार्ड वेरीफिकेशन के नाम पर शातिरों ने दो बार में लाखों की रकम पार कर दी। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पनकी रतनपुर कॉलोनी निवासी कृष्ण चंद्र गुप्ता के मुताबिक, पनकी स्थिति बैंक ऑफ इंडिया में उनका बचत खाता है। 23 जून को शातिर ने उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड वेरीफिकेशन का एक लिंक भेज उसे अपडेट करने के लिए कहा, जिसे खोलते ही उनके खाते से दो बार में चार लाख 81 हजार की रकम निकल गए। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया, पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर साइबर सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...