फरीदाबाद, मई 14 -- फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने ठगी के एक मामले में दो युवकों अनुज और आलोक को उत्तर प्रदेश के बिजनौर से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कराने के नाम पर एक व्यक्ति से एप डाउनलोड कराकर उसकी डिटेल ली और 1.49 लाख रुपये की ठगी की। जांच में पता चला कि अनुज ने अपना बैंक खाता आलोक को बेचा और आलोक ने इसे आगे किसी और को दे दिया। अनुज को जेल भेजा गया है और आलोक को 4 दिन के रिमांड पर लिया गया है। --- पुलिस ने देसी कट्टा बरामद कर एक आरोपी पकड़ा फरीदाबाद। अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने बाईपास रोड सेक्टर-29 से एक युवक विमलपाल को देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। आरोपी ऑटो चालक है और उसने यह कट्टा फरीदाबाद से 3700 रुपये में खरीदा था। पूछताछ में...