नोएडा, मई 7 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। फेसबुक पर दिखे विज्ञापन के जरिए क्रेडिट कार्ड बनवाने का लालच देकर जालसाजों ने निजी बैंक से सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक के साथ 22 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित के फिक्सड डिपॉजिट, बचत खाता और ओवरड्राफ्ट खातों से रकम ट्रांसफर की गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। थाने में दी शिकायत में सेक्टर-34 के नीलगिरि अपार्टमेंट में रहने वाले अशोक कुमार भान ने बताया कि वह पहले देना बैंक में सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे,जो अब बैंक ऑफ बड़ौदा में मर्ज हो चुका है। बीते दिनों शिकायतकर्ता ने फेसबुक पर निजी बैंक से जुड़ा एक विज्ञापन देखा, जिसमें क्रेडिट समेत अन्य कार...