लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर एक ठग ने कस्बे के एक युवक के खाते से बीस हजार रुपए उड़ा लिए। उसने लखीमपुर साइबर थाने में तहरीर दी है। सिंगाही थाने के मनमदपुर गांव निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि करीब चार महीने पहले जब वह कस्बे की पंजाब एंड सिंध बैंक में संचालित अपने खाते से पैसा निकालने गया था, तभी उसको वहां लखीमपुर का एक व्यक्ति मिला। उसने दिलीप को स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाने का सुझाव देकर कई कागजों पर दस्तखत कराए। इसके साथ ही वह उसके आधार कार्ड, बैंक पासबुक और कुछ जरूरी कागजात की फोटोकापी लेकर चला गया। कुछ दिन पहले उसने दिलीप को कॉल करके ओटीपी पूछी। ओटीपी बताने के बाद उसके खाते से बीस हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। इसकी जानकारी तीन-चार दिन पहले बैंक पहुंचने पर उसे हुई। तब उसने लखीमपुर जाक...