फरीदाबाद, मई 8 -- फरीदाबाद। साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने क्रेडिट कार्ड फ्रॉड के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित से 2.03 लाख रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने अब्दुल वहीद और साहिल युवकों को पकड़ा है। जांच में पता चला कि साहिल डेबिट कार्ड से पैसे स्वाइप करता था और वहीद के खाते में ट्रांसफर करता था। बाद में वहीद कैश निकालकर ठगों को पहुंचाता था। आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि ठगी के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...