धनबाद, जून 16 -- धनबाद। डीजीएमएस में कार्यरत मनदीप सिंह को क्रेडिट कार्ड में 15 सौ प्वाइंट देने का झांसा देकर एक फार्म डाउनलोड कराया और उनके बैंक खाते से एक लाख 53 लाख रुपए उड़ा लिया। मनदीप ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मनदीप ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उनके पास एक कंपनी का लिजेंड क्रेडिट कार्ड है। उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय बैंककर्मी के रूप में दिया। बताया कि उनके कार्ड पर 15 सौ प्वाइंट का ऑफर है, इसके लिए उनसे एक फार्म डाउनलोड कराया गया। कॉलर का निर्देशों का पालन करने पर उनके खाते से 1.53 रुपए कट गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...