लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के तेलीबाग गांधीनगर निवासी अमित सैनी ने बताया कि छह मई को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने एक निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड डिलीवरी करने का काम बताया। साथ ही उसने अमित के फोन पर एक लिंक भेजा। जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, वैसे ही उनके क्रेडिट कार्ड से चार बार में 1.19 लाख रुपए निकल गए। बताया कि उन्होंने कोई जानकारी या ओपीटी तक नहीं दी थी, लेकिन फिर भी उनके क्रेडिट कार्ड से रुपये निकल गये। इसके बाद बैंक, साइबर सेल के साथ ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...