आगरा, दिसम्बर 15 -- साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड चोरी कर विदेश में 22 हजार रुपये की शॉपिंग कर ली। सिविल लाइंस खंदारी, हरीपर्वत निवासी आदित्य चौहान की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया क्रेडिट कार्ड चोरी हो गया था। 4 अक्टूबर 2025 को उनके क्रेडिट कार्ड से कनाडा के मिसिसॉगा शहर स्थित सेफोरा स्टोर पर Rs.22,652.92 की खरीदारी की गई, जिसकी उन्होंने इसकी कोई अनुमति दी थी। जानकारी होने पर उन्होंने साइबर फ्रॉड आगरा शाखा में रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...