बिजनौर, दिसम्बर 2 -- मोहल्ला सराय रफी विवेक नगर निवासी एक व्यक्ति के फोन पर क्रेडिट कार्ड के वेरिफिकेशन के नाम से आया ओटीपी क्रेडिट खाते से 49 हजार रूपये कट गए। पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज। नगर के मोहल्ला सराय रफी विवेक नगर निवासी अजय कुमार पुत्र हरज्ञान सिंह ने बताया की 28 नवंबर को फोन पर एक कॉल आई और कहा की क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट हो रहा है कार्ड को चलाने के लिए एक्टिवेट रखना जरूरी है नहीं तो कार्ड पर पेनल्टी लग जाएगी। इतनी बात कह कर मोबाइल वेरिफिकेशन और कार्ड वेरिफिकेशन के नाम से चार अंकों का ओटीपी आया और क्रेडिट कार्ड के खाते से 49 हजार तीन सौ 93 रुपये काट लिए है। पैसे कटने से व्यक्ति के होश उड़ गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...