फरीदाबाद, अक्टूबर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 29,500 रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मवई के साई नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास 29 जुलाई को उसके पास एक युवक ने फोन कॉल की थी। युवक ने अपने आपको निजी बैंक का कर्मचारी बताया था। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने को लेकर बातचीत की और उसके पास एक लिंक भेजा। लिंक खोलने पर एक फॉर्म को भरने के बाद उसके बैंक खाते से 29 हजार 500 रुपये कट गए। साइबर अपराध थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में दिल्ली के नांगल गांव...