प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज। साइबर अपराधी रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। शहर के गोविंदपुर मोहल्ले के राजकुमार तिवारी को क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर 70 हजार रुपये की साइबर ठगी हो गई। राजकुमार तिवारी ने शिवकुटी थाना में ऑनलाइन ठगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। राजकुमार तिवारी की तहरीर के अनुसार, अनजान नंबर से फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। उसने क्रेडिट कार्ड बनवाने की सलाह दी। साथ ही क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ का भी प्रलोभन दिया। उसके झांसे में आकर राजकुमार ने अपनी बैंकिंग डिटेल शेयर कर दिया। इसके बाद साइबर अपराधियों ने दो किस्तों में 69 हजार 858 रुपये खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर लिया गया। शिवकुटी थाना प्रभारी रूकुमपाल सिंह ने बताया कि साइबर ठगी की एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उन...