गुड़गांव, नवम्बर 4 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर जालसाज ने एक लाख 37 हजार 107 रुपये की ठगी कर डाली। जालसाज ने बैंककर्मी बनकर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना दक्षिण में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से बिहार के सिवान निवासी मनीकांत कंवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चालक की नौकरी करता है। आठ अगस्त को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताते हुए उनके पास निजी बैंक के दो क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने को कहा गया। इस पर उन्होंने मना करते हुए फोन काट दिया। उसके बाद दोनों बैंक के क्रेडिट कार्ड एक लाख 37 हजार 107 रुपये निकल गए। जबकि उनकी तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी। जांच अधिकारी ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है ...