फरीदाबाद, मई 31 -- फरीदाबाद। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम राकेश और सुशान हैं, जो जय विहार, नई दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एनआईटी फरीदाबाद की एक महिला ने शिकायत दी थी कि 17 मई को उसे एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग का कर्मचारी बताया और लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया। बाद में व्हाट्सएप पर बातचीत के बाद उसके कार्ड से 21,008 रुपये कट गए। जांच में पता चला कि राकेश कॉल करने का काम करता था और पहले भी फर्जी कॉल सेंटर में काम कर चुका ...