फरीदाबाद, दिसम्बर 5 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। साइबर अपराधियों ने 53 वर्षीय एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 40 हजार 925 रुपये की साइबर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 20 नवंबर को हुई। बल्लभगढ़ ब्राह्मणवाड़ा मोहना रोड निवासी अंजनी कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को उसके पास क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम के लिए फोन आया। उसने अपनी सहमति जता दी। उसके बाद उसे कार्ड की डिटेल मांगी गई और अपराधियों ने कुछ समय बाद 40 हजार 925 रुपये 57 पैसे की उसके साथ ठगी कर ली। ओल्ड फरीदाबाद के युवक को भी ठगा वहीं, साइबर अपराधियों ने एक युवक से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 49 हजार 600 रुपये ठग लिए। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। घटना 1 अक्टूबर की है। ओल्ड फरीदाबाद निवासी मुकेश सैनी ने बताया कि 1 अक्ट...